Gurmeet Singh   (Joyforum.in)
2.2k Followers · 311 Following

read more
Joined 8 November 2017


read more
Joined 8 November 2017
AN HOUR AGO

सफर चुनौतियों से भरा है,खुद पर यकीन रखना
यात्रा किसी की सुगम नहीं,सोच को जहीन रखना

बड़े बड़े पर्वत होंगे पार,बस हौंसला आसीन रखना
भाग्य भी साथ दे वीरों का,अपना कौशल नवीन रखना

तुम्हारी खूबियां बेमिसाल,इन सबको हसीन रखना
हर पल सफर का महकेगा,मन में यकीन विलीन रखना

गुरमीत

-


YESTERDAY AT 8:18

जिंदगी न मिलेगी दोबारा,ध्यान करो इस जीवन का
सींचों इसको प्रेम से,आकर्षण बना रहे उपवन का

नित खुद से संवाद करो,ध्यान रखो तुम अपने मन का
मन सुंदर तो आंगन महके,यही असल रूप है धन का

स्वस्थ्य तन सबसे बड़ी नियामत,मान करो अपने तन का
कारवां अपना सुखी रहे,तुम यही लक्ष्य रखना सफर का

ध्यान का अर्थ मन की निर्मलता,यही मार्ग प्रभु से मिलन का
आनंद सुकून संतोष बसा रहे,सफल हो जाए अर्थ जीवन का



गुरमीत


-


23 APR AT 22:38

हर आदमी के अंदर हैं,बहुत से आदमी
जो दिखता है वो वही हो,नहीं है लाजमी

दिल से हो काला,बातें करता हो लुभावनी
अंदर जहर छिपा हो,लबों से टपकती चाशनी

बाहर से मुस्कुराता हो,अंदर से हो सकता है जख्मी
दिखता हो सख्त पर,हो सकती है नैनों में छुपी नमी

आंखो से जिसके बहे प्रेम,चरित्र से चमके संतोष सादगी
आंतरिक खूबियां से परिवेश महके,वही है सही आदमी

गुरमीत

-


23 APR AT 8:29

विश्राम हुआ अब चलो काम पर,सुबह यही कहती है हमसे
नव ऊर्जा उत्साह के साथ,आशीर्वाद मांगो तुम रब से

सूरज धवल प्रकाश की भांति,निर्मल हो जाओ तुम मन से
आशा उल्लास के साथ,मनाओ भाई आनंद के जलसे

प्रभात लालिमा का संदेश,परिवेश चमकाओ निखरो दिल से
ग्रहण करो प्रसाद प्रभात का,अंतर में अनंत आनंद बरसे

गुरमीत

-


22 APR AT 21:55

कितनी भी समृद्धि हासिल हो,कभी कभी डर लगता है
कल क्या होगा किसने देखा,अंजान सा ये सफर लगता है

प्रारब्ध किसी के बस में नहीं,इस सत्य को भी पहचानो
जिंदगी को खुश रखना है तो,हरि इच्छा को सर्वोपरि मानो

कर्म जरूर अच्छे करो,उसकी रजा में रहना स्वीकारो
डर फिर परेशान नहीं करेगा,आनंद के साथ यात्रा निखारो



गुरमीत


-


22 APR AT 9:56

एक खुशगवार भाव है,एहसास अपने होने का
यही सही समय है,मन के सारे क्लेश धोने का

होने का एहसास कराए,खुशियों में खुद को भिगोने का
खुद को पाना जरूरी है,दिल है गर प्रभु में खोने का

नित नियम अभ्यास करो,
अपने होने को मन में संजोने का
जीवन उत्सव हो जाएगा,
जब अर्थ समझा अपने जिंदा होने का

गुरमीत

-


21 APR AT 22:45

जिंदगी के उत्सव मनाने की,हसरत ही रह गई
मन के जाल में उलझ कर,जिंदगी हर कष्ट सह गई

जायज हसरतें भी पूरी न हुईं,रूह दुख से ये कह गई
अंधी दौड़ के मकड़ जाल में,तम्मनाएं उलझ के रह गईं

आए हो मेले जलसे मनाओ,तभी जिंदगी की फतह हुई
जरूरी ख्वाहिशों के उपवन महकाओ,यही सही जगह हुई

जो हसरतें आनंद दें,वो जीने की सच में वजह हुईं
अहम वहम के बाहर देखो,कितनी दिलकश सुबह हुई

गुरमीत

-


20 APR AT 19:25

चुप रहने की घुटन से,जिंदगी होती कष्टकारी
रुके जज्बात बढ़ाएं,अंतर में बेकरारी

जिंदगी अटक जाती,सूख जाती दिल की फुलवारी
जज्बातों को रोकना,पड़ता दिल पर भारी

आनंद की धारा बहानी हो तो,बहा दो घुटन सारी
जज्बातों को बहने दो,फिर देखो दिल की किलकारी

जितने हल्के उतने आनंदित,यात्रा की यही सही तैयारी
निर्मल झरने की तरह बहते रहो,इसी से सफल यात्रा हमारी

गुरमीत

-


20 APR AT 7:54

तू रब की नुमाइंदगी करती,स्वागत है तेरा जिंदगी
दिल से जियो इसको यारों,करो जिंदगी की बंदगी

काफिला पूरा साथ चल रहा,पर है जिंदगी सच्ची संगी
अपना लो इसको दिल से,ये माला खुशियों की बहुरंगी

इसका साथ आंगन महकाता,अपनों की नहीं होती तंगी
इस धरा पर होना सार्थक हुआ,इस्तकबाल है तेरा जिंदगी

गुरमीत

-


19 APR AT 23:28

जुनून है मंजिल पाने का,दिल मत रोक हमारा रास्ता
तू अपनी मनमानी छोड़ दे,देते हैं तुझे रब का वास्ता

होंसलो की उड़ान देखकर,गगन भी खुशी के गीत गाता
तेरा रोकना व्यर्थ ही मान,अब तो सारा मंजर मुस्कुराता

फिजाएं झूम कर मनोबल बढ़ाती,साहस मेरा मार्ग सजाता
किसी के रोकने से न रुकेंगे,दिल जिद छोड़ मुकाम बुलाता

गुरमीत

-


Fetching Gurmeet Singh Quotes