Deepanshu Nihalani  
1.0k Followers · 41 Following

read more
Joined 14 September 2016


read more
Joined 14 September 2016
29 OCT 2021 AT 22:33

Hai kehna itna kucch,
Ki shabd kucch kam hai

Hai samajhna itna kucch,
Ki lagta thoda waqt kam hai

Continued..

-


27 OCT 2021 AT 18:09

Khuda ki rehmat mein,
hum husn-e-jahan mein yun kho gaye,
Jiske husn se hua tha ishq yun,
Ki uski ruh dekhte hi hum uske yun ho gaye!

-


8 JUN 2021 AT 0:47

अगर हुआ क़िस्मत में,
तो शायद होंगे हमारे रास्ते एक,

अगर नहीं
तो मंज़िल तो सबकी एक ही है।

-


1 DEC 2020 AT 23:34

बहुत दुःख दिए इस दर्द-ए-इश्क़ ने
के लाखों में एक हम
यूँ ही कब भीड़ में खो गए

-


27 NOV 2020 AT 11:56

कुछ कहने थे जो शब्द,
अब उनके लफ़्ज़ हम यूँ ढूँढते हैं,
इन बेगानी जगहों पे,
हम मोहब्बत यूँ ढूँढते हैं।
अब आख़िर ज़माने से होना हो वाक़िफ़,
तो लिखना पड़ेगा यहाँ कुछ,
जो ना कह सके हम खुदसे भी,
शायद बताने को तुम्हें हम यूँ तरसते हैं।

-


22 NOV 2020 AT 12:41

वक़्त की सुनते सुनते
ख़ुद को भूल गया मैं
तुझे ढूँढते ढूँढते
ख़ुद को खो गया मैं

सबर करते करते
यूँ मदहोश हो गया मैं
तेरी राह देखते देखते
आवारा राही हो गया मैं

तुझे याद करते करते
ख़ुद ही में सिमट गया मैं
तेरे इश्क़ की ओढ़ में
आशिक़ से देवदास हो गया मैं

-


12 NOV 2020 AT 2:09

भरे नैनों से पुकारे तुझे ये दिल
इस दिल कोई समझाए तो ज़रा

Continued...

-


15 OCT 2020 AT 1:38

ये दिल भी क्या चीज़ है
ना आपका ना हमारा
बड़ा ही कम्बख़्त नाचीज़ है

गर रखें इसको पल्लू में छुपा के
तो झाँक के देखे, ये ऐसा बदतमीज़ है

छुप जाए मासूमियत की परछाइयों में
बड़े बड़ों का ये बहुत अज़ीज़ है

पर जब फ़िदा हो अपनी महबूबा पे कोई पागल आशिक़
तो उन बिचारों की तड़पती रूह का,
ये कफ़न जैसा क़मीज़ है

-


4 OCT 2020 AT 8:55

Maneuvering his way through the traffic, Alan walked briskly to Quadro’s, Daga’s family-owned Italian restaurant...

-


3 OCT 2020 AT 2:14

Alan woke up with a start...

-


Fetching Deepanshu Nihalani Quotes