The Lecherous Fire
(The poem continues in the caption)-
It was the last time that we met.
You asked for the love that we couldn't regret.
The memory that we couldn't forget.
And we drenched in each other's sweat.-
शब्दों की बहती गंगा को
किनारा देना ही शायरी है,
तभी तो शायर इन के
सैलाब में अक्सर डूब
जाया करते है!
बोनी भगत
-
जरा गौर फरमाइए,
महंगे सूट बूट, टाई से
स्कूली हाफ पैंट और शर्ट
बेहतर थी!
बटुए में हजारों नोटो से
वो बचपन में मिलते
चिल्लर की खनक
बेहतर थी !
इस रंगीन गाड़ी से
वो दो पहिया साइकिल
बेहतर थी!
यह पांच सितारा मलमल
की चादर से मां की गोदी
बेहतर थी !
और आने वाले कल
की कश्मकश से बीते
कल की खुमारी
बेहतर थी !
बोनी भगत
-
The hardest moment is not
when there are no answers
to those penetrating questions,
But it's when silence comes
on your lips first and your heart
already knows about it.-
Why we are in hurry? We often made mistakes in judging others while defending our perceptions. Why we are in hurry? We hustled towards our destination that we often ignored the torturous avenues of our journey. Why we are in hurry? We break our loving relations despite not trying to mend them. Why we are in hurry? We gave up on witnessing ourselves losing our most desired dream. Then again, why we are in hurry?
We continue to live in dismay and treat it as our destiny without even try to change it. Why we are in hurry? Our heart is broken again and again, and we curse ourselves for it. Why we are in hurry?
We are afraid of losing our most precious relation and we think we will die the next moment. Why we are in hurry? We all are vulnerable and that made us humans, but then again we are carrying this unseen baggage on our hearts. Why we are in hurry? We are devastated by the moves of life, we even try to quit our lives. Why we are in hurry?
-
एक अजब कमाई
पैसा, धन ,दौलत और शोहरत बहुत कमाई ।
पर ये भी जायदा काम न आई ।
जिंदगी दूर, और मौत दरवाजे पे खड़ी ।
अब टूटने लगी है सांसों की कड़ी ।
घुमा मैं हर कूचा, शहर और गली,
आखिर ढूंढा ही लिया मौत ने
इसने भला कैसे चाल चली ।
अब लेने ही पड़ेगी यहां से विदाई ।
पैसा, धन ,दौलत और शोहरत बहुत कमाई ।
गिला न कर, गले लगा ले,
शिकवा कैसा, शीश झुका ले ।
अपनो से भला कैसे रुसवाई ।
पैसा, धन ,दौलत और शोहरत बहुत कमाई ।
कमाना था तो प्यार कमाता,
अपनो को वक्त देता, और वफा कमाता ।
न कर पाएगा यहां अपने कर्मो की भारपाई,
पैसा, धन ,दौलत और शोहरत बहुत कमाई ।
बोनी भगत
-
ऑक्सीजन सिलेंडर
हूं तो मैं एक लोहे का खाली सिलेंडर,
पर आज मैंने यहां बहुत कुछ देखा है !
मुझ में थी ऑक्सीजन की मात्रा कम,
और मरीजों को तड़पड़ते भी देखा है!
हर अस्पताल को प्यारा हूं मैं,
परंतु अल्प हूं अभी,
क्यूंकि आपातकालीन
स्थिति में लाया हूं मैं!
तड़पते, सिसकते एक और साथी चला गया!
और यह क्या,
बिस्तर भी नए मरीज से भर गया!
अपनो को चिल्लाते, बिलखते कब तक देखूंगा !
शायद फिर किसी बिस्तर
के साथ लाचार सा दिखूंगा!
आखिर कब ,कैसे और कहां थमेगा यह बवंडर!
हूं तो मैं एक लोहे का खाली सिलेंडर!
बोनी भगत
-
इस जलजले से कैसे निजात पाऊ
इसने तो आंखों का नीर सूखा डाला,
इसकी आंधी ने मन का सकून
उड़ा डाला !
इसके बहाव ने मस्तिष्क की
कश्ती को डुबा डाला !
अभी संभलने की कोशिश ही
तो की थी,
पर इस सैलाब ने तो
मेरा आस्तित्व ही मिटा डाला !
-
I wonder how
these stars shimmer
every day in the bosom
of sky.
What if, one of them
gets drunk and lost
it's way in this milky way?
That boozer from nowhere
find its way in my notebook,
jerks my pen and takes
the form of my words.
Maybe then only, it may
illuminate my otherwise
bleak life and we both get
intoxicated in this lonely
world.
-