Ayan Bandopadhyay   (Monk with Coke)
1.8k Followers · 20 Following

Boring to the core. Chef, traveller, bike rider and occasional writer!!!
Joined 5 September 2016


Boring to the core. Chef, traveller, bike rider and occasional writer!!!
Joined 5 September 2016
22 APR 2021 AT 19:20


क्या तुमने ये भारत चुना है ?
आज किसी बेटी ने अपना बाप खोया,
किसी माँ का कोख हुआ सूना है!
और तुम...
हाँ तुम, बेचारों ने ऐसे किसी को भी अपना नेता चुना है।

क्या हमने कोई ग़लती कर दी है?
सूनी पड़ी है स्कूल, और अस्पतालों में ग़र्दी है।
और ये हमारे पूजनीय नेता लोग,
पड़े है, अपना उल्लू सीधा करने में।
रैलियों में अपना बल दिखने में।

कहां है वो अच्छे दिन?
जिनका भरोसा दिलाया था हमें,
अरे नादान,
तुम्हारी फ़िक्र तो उसने बरसों छोड़ दी है,
ये पड़े है अपनों को ग़द्दार की गाली देने में।
घरों में मातम पसरा है और,
ये बैठे है, वोट के नाम पे तुम्हारी बलि देने में।

मत जा रे इनकी बातें सुनके,
इनके सगे तो इनके श्री राम भी नहीं है।
तुम्हारी जान भी इनके लिए, रद्दी जैसी है
घर पे रहो, मना कर दो इनको,
बता दो इन्हें कि जितना भी राम नाम ले ले,
इनकी हरकतें तो आज एक शैतान जैसी है।

-


8 APR 2021 AT 12:37

Fading facade frowning on faking faces,
Purposes pinned to a pale paper.
Wish was to win without a war,
A kill can not cover, what a kiss can conquer.

Thanks to thoughts that taught to tie,
Love thy life, let lusts little your lies.
Calm! Care, cuddle and kiss,
No night knows, what a new morning nests.

-


8 MAR 2021 AT 11:43

उनके उंस के फ़ितरत की फ़रमाइश करते है
उनसे मुस्कुराके गुफ़्तगू करने की साज़िश करते है
कुछ शिकायत उनको हमारे इश्क़ से है शायद
बस दुआ करते है उनके फ़ितूर का,
राब्ता उनसे रखने की ख़ुदा से गुज़ारिश करते है।।।

-


5 AUG 2020 AT 21:28

क्या मंदिर और क्या ही मस्जिद बना रहे हो,
तुम हो कौन जो अल्लाह और राम के लिए लड़ रहे हो।
कभी उनसे भी पूछा की उन्हें रहना कहाँ है,
उनकी मर्ज़ी पूछो तो वोह तुम्हारे दिल में बसेंगे
बाक़ी ये मंदिर मस्जिद जो बनाना चाहते हो,
कुछ नहीं बस ख़ुद की ज़िद्द पे अड़ रहे हो।

-


14 MAY 2020 AT 12:59

The clouds whispers to the wandering soul
Who are you?
What the fuck is your role?
Are you the smith
Creating this world
Or the soldier
On the battle front with armour and sword
Are you the restless farmer
Sweating the fields for all
Or just a moron spectator
Praying his name doesn’t come up
In the roll call

You know I can be mightier
Than the fucking rain you want
For it went on and on and on
Roaring and lighting, an hour full of rant
For I understood what it felt
Always strapped by the neck
By its own created belt

I know, you know, that everyone knows
For the summers are lonely
It’s beautiful when it snows
But the rain
Woudn’t even feel so fresh
If you don’t let the clouds
Create a torrid beautiful mess

The sky is blue
Not by its own color
For you are wearing the hat
That you didn’t ask for
But the role you get to play
Own it like a boss,
Finish it with a fucking slay.

-


6 MAY 2020 AT 9:37

कुछ दिन पहले मेरे phone पे,
Notifications की एक लड़ी सी बजी।
मानो की किसी ने कुछ 15-20 messages
एक साथ भेजे हो,
कुछ तत्काल मालूम पड़ता है।
देखा तो मेरे लौंडो वाला group भी,
डर और शर्म से मूह झुकाए चुप सा था।

कुछ ऊपर नीचे scroll किया,
तो मालूम पड़ा, किसी boys locker room की बात हो रही थी।
एक एक करके messages जब मैंने पढ़े,
मेरे अंदर का मर्द आज दोबारा शर्मसार हो गया।
झुक गयी नज़र इस ज़माने के परे,
रुक सा गया मैं,
फिरसे अपनो से हारे।

क्या हम आज भी,
उसी रोज़ में जी रहे!
उस दिल्ली के अंधेरी रात के,
साये में सिमटे हुए।
क्या आज भी हमने कुछ नहीं सीखा!
या फिर सोचा
की शायद यही है प्रतिबिम्ब,
मेरे और तुम्हारे समाज का।

अरे छोरे, तुझे मर्द होने का,
किस बात पे घमंड है!
खुद का कमाया भी नहीं,
जो लटक रहा तेरे टांगो के बीच में।
और तू चला अपनी बहनो को नापने।
Boys will be boys का रोना मत शुना।
ऐसी ओछि हरकत तो जानवर ना करे,
इंसान होके भी तूने
किसी के बहन, किसी की बेटी,
किसी के दोस्त के लिए ऐसे शब्द चुना।

ग़लती तेरी नहीं, शायद
तेरे पैदा करने वालों की है,
शायद पहले दिन ही ज़ोर का,
पड़ा होता तुझे एक तमाचा।
सीखा होता तू भी शायद,
इज़्ज़त की एक दो भाषा।

एक बात तो सच कर दी,
हम आज भी न सीखे अपने आप से।
अगर मेरे बच्चे निकले तुझ जैसे,
मर जाएँगे वोह पहली गलती में।
कोई बचा ना पाएगा उन्हें,
अपने बाप से।

-


30 APR 2020 AT 11:05

कभी सोचा है कि क्यूँ ,
थमी सी लग रही ये ज़मीन।
वोह नीला आसमान क्यूँ ,
ना जाने आज फ़ीका सा दिख रहा ।

किसकी ख़ता थी जो हमें,
ऐसे सज़ा से मुख़ातिब होना पड़ा।
ना जाने कितने ही दूर चलने पर भी ,
आज मंज़िल लापता सा दिख रहा ।

कहीं खो सी गयी है ,
वोह मासूम ठहाकों की गूंज।
किसी काले चादर को ओढ़े,
आज हमें ख़ुशी भी उदास दिख रहा ।

खोया नहीं हमने सब,
पर जीत की ख़ुशी भी नहीं रही।
इस राह पे चलते जिनको हमने खोया,
हमसे दूर जाके वोह अब मुस्कुराता दिख रहा ।

-


26 APR 2020 AT 20:18

Does the rain wet your soul
Or an unclad body,
Feels the dripping only.
For her hands,
Firm on me
Felt like the midnight rain.
I see a melancholy sublime,
Into a lust for for her lips, again.

Is it a crime to dream,
A night of chaos with her.
For when her nails scratch my back wild,
I can feel the shivers so strong,
Penetrating to tickle the soul.
When she sways her hands
Down, where I want to be touched,
I want to be felt, I want to be loved.
When She caresses her fingers,
On my neck, bites my lobes.
I can feel the pain vanish,
Into a cloud with lining of hopes.

She lay low, beside me
What is that she thinking!
For the room, still echoes,
With her loud cries of moaning.
Did she lament of shame?
Or shredded tears for an old longing?
Did I make love to the woman I know?
Or did I just disturb the girl,
Who wishes to be left alone ?
In the December chill, playing with snow.

The night is long, the night is dark.
For I want to trap her,
In the lechery of my mind,
In the lewdness of my body.
Does she feel home,
Or hesitated still
For when her naked self,
Hugs when I am bare.
It’s not an act of lust,
For my love is beyond
What I alone could dare.

-


26 APR 2020 AT 11:19

The chill in the air, the gloomy light
I could feel the numb in winter fog
But My mind,
It shouts to a tango tune
Be it late cold night or a dark Sunday noon

The solitary mind wishes for you
Am I the trouble
Or, the same happens to you
Am I too loud to wish,
A day with you, a happy little kiss
A day that lasts for long
A day when
Neither of us are right, none is wrong

I wish to hold time
Hold you still by me
I want the world to know
What I really feel
I may be not proper
Not what you wished neither what you did order
But, I know
I can and no one else
Feel your love like the fairy tales

Hold my hand for its wishes you
Hold me tight before I vanish like the winter dew
Hold me once and let me live again
For, I wish to sketch it all before the page is new

-


13 APR 2020 AT 10:45

उस सुनसान रास्ते को देखो
एक अलग सा,
कोई मातम शोर गूंज रहा है ।
न जाने किसके मौत से उदास
बथेड़े आंशु बहाकर
आँखें सूज रहा है ।
हवा में मचलते सन्नाटे को सुनो,
पूछ रहा मोटर बाइक पे मचलने वाले लड़कों से
कोई माई का लाल है यहाँ
जिसमें हिम्मत हो टकराने की ।

कुछ दूर पे खड़े देखो,
वोह खाखी वर्दी में कौन है
वोह तो भूखे को खाना परोसता,
और भूले को सम्भालता दिख रहा

ये डॉक्टर नर्स की टोली किधर चल दिए
इनको घर पे नहीं रहना क्या !
इन्हें घर वाले रोकेंगे भी किस बात से,
इस सूखे संसार में बस यही हरियाली है ।

कभी इनके बारे में भी सोच थोड़ा सा
गवार की भाँति तेरी हरकतें क्यूँ !
जब बोला था घर पे रहने को,
तो ये हवाबाज़ी के नाम पर रास्तों पे भटके क्यूँ !

तुझसे भी बड़े दिग्गज आए गए
तू कौन सी खेत की मूली है !
इसी वक्त मुड़ जा अपने घर को
ये छोटी मोटी बीमारी नहीं,
सज़ा-ए-मौत की सूली है ।

-


Fetching Ayan Bandopadhyay Quotes