Avanindra Bismil   (avanindra bismil)
4.4k Followers · 306 Following

very ordinary person who just write to reduces his stress,to less his pain..
Joined 6 December 2016


very ordinary person who just write to reduces his stress,to less his pain..
Joined 6 December 2016
1 JUL 2022 AT 11:48

मृत्यु कोई घटना नहीं
बल्कि एक प्रक्रिया है
जिसका नाम जीवन है।।

-


13 JUN 2022 AT 23:54

मेरे जीवन के अँधेरे बड़े कमरे में
एक दीप प्रकाशित था
ये मेरे विश्वास की कल्पना का
दीप था।
उस कल्पना का जिसमे
तुम्हारा प्रेम युगों युगों तक सिर्फ
मेरे लिए समर्पित था।
मैंने उसी दीप तले के अँधेरे
में अपने भविष्य को प्रकाशवान किया था।
मैं उस कल्पना में भी नहीं चाहता था कि
यथार्थ के धरातल पर तुम्हारा प्रेम
मेरे ह्रदय की मिट्टी में जड़ पकड़े
और उससे सत्य और सौंदर्य की घास उगे।
क्यूंकि तुम्हारा प्रेम सूर्य की तरह था
जिसे ना तो मेरे जीवन का अँधेरा सहन कर
सकता था
ना ही मेरी आँखों का भविष्य।
परन्तु दुर्भाग्य से ही मेरे जीवन में
शीघ्र ही यथार्थ का वो तूफ़ान आया
जिसने उस कल्पना का दीप तो बुझाया ही
मेरे भीतर की उम्मीद की किरन को भी साथ ले गया।
अब मेरे पास ना वो दीप है
ना तुम हो
और ना ही वो अँधेरा है
जिसमे मैं अपनी कुंठा
में बिना किसी की नज़र में आये आंसू बहा सकूँ।
और ना ही वो किरन है
जो काले घने बादलों के बीच
आत्मविश्वास की लकीर की तरह चमके
जिससे मैं अपने भविष्य के आकाश पर
जीवन का कोई चिह्न छोड़ सकूँ।।।।


-


5 JUN 2022 AT 11:38

Paid Content

-


2 JUN 2022 AT 18:33

Paid Content

-


2 JUN 2022 AT 14:26

Paid Content

-


2 JUN 2022 AT 13:36

खोखला बाँस अधिक शोर करता है
तो यदि किसी को अपने डंडे का सिर्फ
शोर करना हो
तो वह खोखले बांस से ही मारेगा
ये खोखला बांस फेक न्यूज है
मारने वाला राजनेता
और हम सब वो हैं जिसकी नंगी पीठ
पर धड़ाधड़ बांस पड़ रहें हैं।

हमारे समय का दुर्भाग्य ये भी है
हमारी पीठ का इतिहास
उस बांस से भी अधिक खोखला है
इसलिए वो बांस न तो हमारी पीठ पर
कोई निशान छोड़ पाता है
और न ही हमारे हृदय पर।।

-


21 MAY 2017 AT 18:37

मुकम्मल बुझी नहीं इसलिए ही शिद्दत बरकरार है स़हरा के दिल में प्यास की,
और सागर का कलेजा खारा हो गया देखो खुद को पूरी तरह तृप्त करके।।

-


1 MAR 2017 AT 11:04

खुद अमृत ने ही आज मुझे अमृत पिला दिया,
अपनी उँगली के पोर से गुलाल का टीका लगाकर।।

-


21 JAN 2017 AT 22:48

Even when I glow,
my glittering is more than your shining.
Avanindra bismil


-


22 DEC 2016 AT 13:36

काश किसी मोड पर मेरी खुद से मुलाकात हो जाये,
औरों से तो खूब की कभी खुद से भी बात हो जाये।।
Avanindra bismil

-


Fetching Avanindra Bismil Quotes