Asad Noori   (Mohd Asad Noori)
15.1k Followers · 37.9k Following

Aashiq hun
Shayar hun
Pagal hun
Joined 7 April 2017


Aashiq hun
Shayar hun
Pagal hun
Joined 7 April 2017
5 SEP 2023 AT 13:41

I may have failed you
But
Thank you for raising me right

-


10 AUG 2023 AT 1:41

कभी फुर्सत से मुझको इक जरूरी काम करना है
कहीं जा दूर तन्हाई मे बस कुछ देर रोना है
पता तो हो खबर क्या आजकल है हिज्र मे मेरी
उठाकर रेडियो कंधे पे बस हर वक़्त चलना है
बिछड़ कर इश्क़ मे पागल हुआ करते सभी लगभग
बचे बाकी जो उनका भी यही बस एक सपना है

-


28 JUN 2023 AT 23:11

मुझ को उसका ही मिल पाना नामुमकिन है

जिसको दिल से बाहर करना नामुमकिन है

-


26 JUN 2023 AT 1:18

A mountain swallowing its magma
A player who is in comma
A garden without a single butterfly
The eyes without tears want to cry
An addict with no supply of marijuana
A coughing one used to fear from corona
A forest with only lion
A horse who has no leg
A duck who can't quack
A room without window and air
That's how he is without her

-


6 JUN 2023 AT 16:21

खुश होता हूँ वो जब ऐसे बात समझती है
जो उस पे ग़ज़ल लिक्खूँ वो नात समझती है

तुम को दुनिया मे सब कुछ ही कमाना है
हाँ "इश्क़" मगर सब कुछ खैरात समझती है

खा "सुब्ह" लेती है दुख दर्द उदासी को
ये सारी मुसीबत को बस "रात" समझती है

जो खूब पढ़ी जाए पर ज़िक्र तेरा ना हो
ये दर्द तो केवल कुछ आयात समझती है

हम उनके नही पर ज्यादा कद्र हमारी है
वो इश्क़,मोहब्बत की दर्जात समझती है

-


7 DEC 2022 AT 5:15

वो पल भी तुम को ही सोचा हमने
जो पल खुद के हिस्से रक्खा हमने

तुम को देखें जो,वो पागल ना हों
उन लोगो को पागल समझा हमने

अब चाहे, हम जन्नत या दोजक में
तुम से मिल कर,ये है कहना हमने

-


20 NOV 2022 AT 1:40

खुदा होता नही उनके कभी दिल में

कभी रहती है जिनकी माँ नही दिल में

-


12 OCT 2022 AT 0:25

हमारे गाँव के लोग ट्रैन से कट कर नहीं मरते
क्योंकि रेल पटरी हमारे गाँव से बहुत दूर है
हमारे गाँव के लोग सड़क दुर्घटना में नहीं मरते
क्योंकि हाईवे हमारे गाँव से बहुत दूर है
हमारे गाँव में न होती है दंगे न मरते है लोग
हमारे गाँव में सारे भेद भाव से लोग दूर है
हमारे गाँव के फ़िर भी बहुत लोग रोज़ मरते है
हमारे गाँव के वो लोग जो गाँव से बहुत दूर है

-


9 AUG 2022 AT 13:28

कितनी ऊचाई कितनी गहराई

मैं देख रहा हूँ पुल के उपर से निचे नदी को
और सोच रहा हूँ ऊचाई कितनी है यहाँ से नदी तक
ऊचाई जितनी भी हो मुझको ख़ौफ़ नहीं
अगर मैं कुदा तो मुझ को नदी बचा लेगी
मैं अब सोच रहा हूँ नदी की गहराई कितनी है
शायद अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता कितनी है
हाँ लेकिन नदी का बहाव इतना तो बता रही है
उसकी गहराई मौत है

-


17 JUL 2022 AT 1:09

MEMORIES

I don't remember the day Or the date,
May be I was then seven or eight.
Stole rice from the store of grand father,
And then went to the shop to barter.
Six rupees ,Mister what do you need?
I told him with excitment lottery tickets of all six.
Ten rupees, a saucer, and many,
In which a wall clock was the highest prize
Looking at all the numbers of the prizes and matching with my tickets after scratching
One passed ,second passed
Third hurray! It's matching!it's matching!
I became happy and and more children started gathering
Then The shop kepper gave me the clock
Then I took it from my both hands
When I was returning home,
All the children started to follow me, Almost they were fifty.
Came home told my parents the whole story.
Never! ever! steal! or play lottery!
They said with their angry face

-


Fetching Asad Noori Quotes