Aditya Sen   (Lonely Pen)
1.8k Followers · 270 Following

read more
Joined 3 October 2016


read more
Joined 3 October 2016
23 NOV 2016 AT 4:28

You sleep and I stay up, you dream and I work hard, you become perfect and I... just smile to my better half...

-


13 JAN 2022 AT 0:37

Struggling to express hiding behind shadows,
And then a glance from the meadows.

Curtains! Candy floss! And fire!

Sometimes I keep staring straight,
Sometimes I fall for the bait.

(This is not a photograph, it's you!)

-


20 MAY 2021 AT 3:02

क्यों मुझसे उम्मीद रखते हो
न मैं पीर खलीफा
न मैं पादरी मसीहा हूँ
नहीं धर्मरक्षक पुजारी
मैं इंसान हूँ
तुम्हारी तरह
अपने राक्षस का नाशी हूँ
न मोक्ष की कोई तलाश है मुझे
इसी समाज का दाशी हूँ
जिसने जो परोस दिया,
खा लिया,
क्योंकि भूखा हूँ
जिस्म रूह की उलझन में
साँसों का मोहताज़ हूँ
क़र्ज़ बड़े है चेतना के
गुमशुदगी में बेसुध हूँ
न प्यार की उम्मीद में ज़िंदा
न नफरत की आग में जलता हूँ
क्यों मुझसे उम्मीद रखते हो
न मैं विक्रम, न ही बेताल हूँ

-


19 MAY 2021 AT 1:25

भूखो का देश

माँ तुम क्यों रोती हो
क्यों तुम भूखी सोती हो
हर इंसान यहाँ भूखा है
तुम्हारी ममता बस धोका है

सत्ता में जो ये बेटा है
बेटा नहीं माँ नेता है
तुम्हारी भूख बेचकर सोता है
हार बेटे को बहलाता है

जात धरम खिलाता है
लूट मार खिलवाता है
मीठी लोरी सुनाता है
फिर साबको भूखा सुलाता है

-


14 MAY 2021 AT 15:31

Music is a privilege to the lyrics of sufferings and sorrow!

-


4 MAY 2021 AT 14:23

ये जो ऑंखें है कुछ कहती होगी
ज़िन्दगी को देखती और दिखाती होगी
जुमलों के मंच पर आंसूं के ज़ुबानी कहती होगी
डर से कभी बंद भी हो तो नींद कहा आती होगी
तुम देखो तो चुप और सन्नाटे में चीख़ती होगी
ये जो ऑंखें है कुछ कहती होगी

-


29 APR 2021 AT 23:39

हम किस मौत का मातम मनाए?
जिनके आंखों मे पानी है!
या जिनके बदन में आग।

हम किस मौत का मातम मनाए?
जो घर जलाए है, या जिनके घर जल गए!
या मेरी जो है भी और नहीं भी।

-


29 APR 2021 AT 23:36

अभी थोड़ा वक़्त और है!
तुम्हे समझने में,
खुदको पहचानने में,
अभी थोड़ा वक़्त और है!
कुछ मार्ज़ के भरने में
कुछ दर्द को सहने में
लेकिन वक़्त है जो हर लम्हा थोड़ा ही है
जो ठौरा हमारे मिलने में
और गहरा बस बिछड़ने में
अभी थोड़ा वक़्त और है
कुछ कहने में
कुछ सुनने में

-


9 JAN 2021 AT 2:16

Tonight, like every other night we all have returned to our bed.
Surrendered our chaos to silence,
Some with a stranger, some with a very old friend.

I wonder how wonderfully you have forgotten everything that didn't allow you to sleep.
How does it feel?
A lot of silence amidst strange chaos and familiar cacophony?
Alienation in familiarity and the sense of attachment in the process of detachment?

Or have I just missed the liberating experience? Your comfort of thoughts without expending the self.

Tonight I go to bed, with the self that's tired in the quest of searching meaning.
Away from the profanity and victims of the philosophies that I never knew.

-


11 DEC 2020 AT 3:35

ये डोर कैसे जुड़े है, ये रिश्ते कैसे पूरे है?
शब्द जो अधूरे है, सन्नाटे में पूरे है?
मिलन की एक कहानी है, दूरियों में कैसे खिले हैं?
वो कहती है जो वक़्त है, हम उसके जमुरे है।

-


Fetching Aditya Sen Quotes