Aditya   (Aditya)
500 Followers · 80 Following

SAIL : BHILAI STEEL PLANT
IIT GUWAHATI
Mechanical
Traveller
Joined 18 November 2016


SAIL : BHILAI STEEL PLANT
IIT GUWAHATI
Mechanical
Traveller
Joined 18 November 2016
20 DEC 2022 AT 0:40

.....

-


5 MAY 2019 AT 17:29

जो पूछ बैठा आज खुद से तू बता चाहत है क्या
इल्म होता है ये मुझको ये बला राहत है क्या

-


5 MAY 2019 AT 14:34

बैचैन से दिल को भी
अब कोई आराम नहीं है
थोडा तो सब्र रख लूं
ऐसा भी कोई पैगाम नहीं है

-


27 JUL 2018 AT 17:58

दुबले पतले ,सूखे सुपडे
टूटी चप्पल, मैले कुर्ते
कंधों पर बोझा लादे लोग
शहरों से गाँव को जाते लोग

-


9 MAY 2018 AT 0:49

क़त्ल होता है हो जाने दो
कल मरता है उसे अभी ही मर जाने दो
जी भी लेगा तो क्या हासिल
मर कर ही चर्चे हो जाने दो

-


13 MAR 2018 AT 15:14

"ये जंगल है"

अंधेरे ही अंधेरे हैं
शहरों की सुबह सबेरो में
अब ख़ुद से भी यहां कौन मिले
सूनी सड़क दुपहरों में

चलते गिरते फिरते सड़ते
दिल भी पत्थर हो जाते
गलियों में जब हम खो जाते

Read in caption

-


17 FEB 2018 AT 12:38

चलते चलते ख़यालों में, बेरंग से नजारों में
गफलत में ,बवालों में
उलझा रहता हूँ बेबस सा कुछ सवालों में कि
क्या मुक़ाम मुश्क़िल होते हैं?

-


30 AUG 2017 AT 17:01

एक अरसा गुजरा है उन बातों को
फ़िर भी तुम मेरे ख्यालों में हो
ऱुह तक भीगा हूँ मैं इस बारिश में
पर अब भी तुम किनारों पर हो

-


25 JUL 2017 AT 12:11

बेतरतीब से ढेरों ख्यालों में
मैं आस बांध कर बैठा हूँ
दुनिया भर के किस्सों में
मैं उलझा उलझा रहता है
कोई बात जुबानी करता है
मैं बात रूहानी सुनता हूँ
नुक्कड़ गलियों और मोड़ों पर
मैं खुद से मिलता रहता हूँ

-


24 JUL 2017 AT 22:51

यूं जो मैं नज़रें झुकाये बैठा हूँ
खुद के ख़िलाफ बैठा हों
ये सब बेवज़ह नहीं
पर वजह सिर्फ तुम जानती हो
अगर नहीं
तो मेरी आखों मैं ठहरकर कर कह दो
कि तुम मेरे रहबर नहीं
तुम्हे इतनी भी ख़बर नहीं
फिर तुम कौन हो ये सवाल तुमसे नहीं पूछूँगा
तुम आख़िर हो क्या बस इतना ही देखूंगा

-


Fetching Aditya Quotes