Abraham Varghese   (Abby-))
306 Followers · 71 Following

कल आना, बात करेंगे।
आज लिख रहे हैं।
Joined 18 April 2017


कल आना, बात करेंगे।
आज लिख रहे हैं।
Joined 18 April 2017
17 JUN 2020 AT 22:20

नज़र आता हुं मैं जिनको
कल मेरी मौत पर यही गम मनाएंगे |

-


5 APR 2020 AT 10:05

And Behold a donkey walks on the streets of Jerusalem and it experiences something it had never even dreamt of. He looked at the right side of the street and saw his master - on his knees ; his face on his ground crying out loud - "Hosanna" . He looked to the left and a saw the group of boys who always threw stones at him - There they were on the ground - with their shirts and branches down welcoming him. He felt unreal ; He felt important; He felt Loved; He never wanted this to end. "Hosanna in the highest" echoed in his ears and he knew what made this day different . He acknowledged the creator on his back. He stooped his head and walked along - for he realised that this weight that he was carrying made him feel ethereal. He had carried many weights in his life but never ever had he felt more zeal in his each step. For he carried a weight who later that week would carry the weight of this world.
And behold a donkey walks on the streets of Jerusalem and he walked a walk that he would never walk again.

-


2 APR 2020 AT 10:03

कि कल उनके हाथों मिट्टी के कुछ खिलौने टूट गये ,
न जाने क्या बात हुई
कि वो इस कदर रूठ गए
कि जिन खिलौनो से शाम को खेलने का वादा किया था ,
उन वादों से पहले
वो खिलौने टूट गए |

कुछ बताया नहीं उन्होंने कि आखिर हुआ क्या था ,
कि कहीं उनके हाथों से फिसल तो नहीं गए थे
शायद सम्भले-संभाले कोशिश कि होगी उन्होंने ,
फिसलते हुए खिलौनों को पकड़ने कि - शायद |
या फिर कहीं भूल तो नहीं गए थे
कि खिलौने मिट्टी के थे |

कि आज वो बड़े उदास थे ,
कि कल उनके हाथों मिट्टी के कुछ खिलौने टूट गए |
शाम को उनसे फिर मुलाक़ात हुई
और उनके हाथों मे कई नयी रंगीन खिलौने दिखे ,
हमे एक खिलौना थमाकर बोले
तुम भी खेलो - मगर संभल के
" खिलौने मिट्टी के हैं "

Abby-)

-


1 APR 2020 AT 0:10

If the only thing that you feel during this Lockdown is 'bored', You dont have the faintest idea how blessed you are !
Not lucky - Blessed !
Know the difference !
Acknowledge !

-


9 NOV 2019 AT 22:59

Sometimes the PULL you are waiting for,
Needs a PUSH from the other side.

-


24 SEP 2019 AT 21:55

मर रहा हूँ मैं,
रोज़... हर क्षण ,
तो डर सा लगता हैं ,
कहीं कुछ भूल तो नहीं रहा हूँ मैं ?
किसीसे मिलना,
मुस्कुराना..
गले लगाना..
शुक्रिया करना,
मांफी माँगना ,
खुदा को याद करना ,
जीना...
कहीं भूल तो नहीं रहा हूँ मैं ?

कि याद आता हैं ,
मर भीं तो रहा हूँ मैं ,

कुछ कल से ज़ादा
कुछ कल से कम।

-


24 SEP 2019 AT 21:53

अफ़सोस हैं मुझे ,
किन्हीं लम्हों का..
तो कभी अफ़सोस हैं मुझे ,
अफ़सोस न करने का..
इन्हीं अफ़्सोसो मैं ,
खोया जा रहा हूँ,
कुछ कल से ज़ादा
कुछ कल से कम।

इश्क़ हुआ हैं मुझे उससे ,
इश्क़ हुआ हैं उसे मुझसे,
तो फिर यूँ अकेला क्यों बैठा हूँ मैं ?
उससे दूर ,
खुदसे दुर..
कुछ कल से ज़ादा
कुछ कल से कम।

Cont..3

-


24 SEP 2019 AT 21:42

ज़िंदा हूँ मैं ,
कुछ कल से ज़ादा ,
कुछ कल से कम

सांसें...धड़कन,
चल रहीं हैं ,
तो ज़िंदा हूँ मैं ,
कुछ कल से ज़ादा
कुछ कल से कम।

महसूस कर रहा हूँ मैं....
देख रहा हूँ मैं ,
सुन सकता हूँ,
बयां कर रहा हूँ मैं.
अपने होने का एहसास कर रहा हूँ मैं ,
कुछ कल से ज़ादा
कुछ कल से कम।

Cont...2

-


20 SEP 2019 AT 21:18

Take a breath.
Feel it.
You are Alive.
It means something.
Dont let it fade away !

Take some risks.
End that; Begin this;
Try that; Taste this;
Look for that;
Find it;
Say Hello; Bid a bye;
Read that; Write it NOW;
Apologise ; Forgive that ;
Can you cry ?
Give your Smile a try;

You haven't seen tommorow.
You probably will;
You probably wont;
Take a breath ,
Feel it.
You are Alive...Yet.

-


14 MAR 2019 AT 11:18

आज फिर उनका खत आया है,
और कई पुराने खतों कि याद लाया है|
पर ख्याल ये नहीं,
कि ये खत क्या लाया है,
ख्याल तो ये है ,
कि ये क्यों आया है?

कि कुछ वक़्त लगा हमे,
पुराने खत जलाने मे|
कि आदत सि होगयी थी ,
खत कि राह देखना |
फिर कुछ वक़्त लगा हमे ,
उस आदत को मिटाने मे|

अब ये जो खत आया है,
ये शायद उनकी आदत है|
तो अब ये मेरा खत उनको बतलायें ,
कि अब ये मेरी आदत नहीं|

बताये कि इस कदर ,
लहर सा आके चला जाना,
कुछ कठिन सा है |
कि जली हुई जो खतें है,
वो अब सिर्फ राख है और हमारी यादें नहीं |

-


Fetching Abraham Varghese Quotes