Sometimes we are so happy that we don't know what to do next
Sometimes we are so sad that we don't know what to do next
-
what you were ever told
but have you ever tried
to find the truths i hold
... read more
AFTER A THOUSAND YEARS***
Our wedded hands will age
The ink on letters will fade
Rose petals will dry
The kisses away will fly
Our dates will perish
Funny "ll be the dreams we cherish
The old pictures abandoned
The 'I Love You s' forgotten
After a thousand years***
When our words wont mean a thing
I will look into your eyes
And you will look into mine
I only wish
We say our last words in time
Note- ***Because that much time i want
with you before this happen-
भूल गया मुझे वो कुछ दिन चाहने के बाद
जैसे मुरझा जाते है फूल किताबों मे सूखने के बाद
हम लोग अपनी कहानियाँ तो यूं सुनाने लगे है
जैसे पढ रहे हो वसीहत चले जाने के बाद
मेरे किस्सों पर हक़ सिर्फ मेरे यार का है
किसी और को क्या सुनाना उसे सुनाने के बाद
वो रात दिन बातें मुझसे मिलने की करता है
पता नहीं कहाँ जाता है मेरे आने के बाद-
अब जो मिल गयी है मंजिल
क्या यही मंजिल है तुम्हारी?
अब जो हो गयी हर आस पूरी
तो क्या ख्वाहिश है तुम्हारी?
अब जो खुश हो मुस्कुरा रहे हो
तो गीली आंखों से नाता तोड लोगे?
अब जो कूद रहे हो गा रहे हो
वास्ते आसमां के धरती छोड़ दोगे?-
When You go
But You never go
not "completely"
sometimes the fingers
on my hand linger
the kiss of bliss
Your scent on shirt
vault pictures
found after a year
I forgot to delete
roads we walked together //WHEN YOU GO
has been remade
but through a hole
your footprints
Number I deleted from phone
but wrote it on back of a copy
Or if it ended the bad way
In block list
These Pieces
didnt disappear like you
Why go in parts?
Please! Please!
This time when you go
I beg you to go"completely"
-
We sat in the garden
Admist those fallen leaves
we fell for each other
Rainbow of flowers
on the emerald grass
sat the most precious
in front of me
The soil , twigs
sticked to my dress
one of them
came with me to home
and its still there
in a small box
The only treasure
you will find in there-
मुझे लगता है कि अब हमे बात कर लेनी चाहिये।क्यो कि अब सांझ चांदनी मे गुलने लगी है और तुम जानते हो कि रातों के साथ मेरे तज़रबे कुछ अच्छे नहीं है।
अब हमे बात कर लेनी चाहिये क्युंकि वो सूखा पत्ता जो अब तक किसी इन्तजार मे है।वह पत्ता अपने पेड़ से कभी भी बिछड़ सकता है। और मैं येह होते हुए नहीं देख सकती ।
अब हमे बात कर लेनी चाहिये क्यूंकि मै हमारी किताब के आखिरी पन्ने पर हूँ और चाहती हूँ कि हमारे किरदारों का अन्त इस तरह न हो। चाहती हूँ एक नयी किताब लिखी जाये जिसमें हम कुछ और पल श्वास ले सके।साथ।
अब मै थक चुकी हूँ लिखते लिखते । जो कुछ बचा है ना वह नजरों मे रखा है उस भाषा में जो मैने सिर्फ तुम्हे सिखायी है।तो इस बार जब आओगे तो हम करेंगे शब्दों से नजरों से बहुत सारी बातें।-